लड़कों में जालंधर-लड़कियों में पटियाला की टीम विजयी

By: Nov 20th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब के पुरूवाला में उत्तर भारत स्तरीय हॉकी गोल्ड कप प्रतियोगिता मंे लड़कों के वर्ग में जहां जालंधर विजयी रहा, वहीं लड़कियों के वर्ग में पटियाला की टीम चैंपियन बनी। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे तिरुपति गु्रप के निदेशक दीपक गोयल ने विजेता-उपविजेता टीमों को इनाम बांटे। पुरुष विजेता टीम को 51 हजार और लड़कियों के वर्ग मंे विजेता टीम को 31 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई। आयोजक क्लब के प्रधान गुरनाम सिंह और सचिव जाफर अली ने बताया कि लड़कों के वर्ग में फाइनल मैच में कोर ऑफ सिग्नल जालंधर और मां यमुना हॉकी हिमाचल के बीच हुआ, जिसमें जालंधर ने जीत दर्ज की। वहीं लड़कियों का फाइनल मैच हिम अकादमी और सेव गर्ल्स पटियाला के मध्य खेला गया, जिसमें पटियाला की कुडि़यों ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग मंे बेस्ट गोलकीपर हिम अकादमी की ललिता रही। बेस्ट स्कोरर पूजा और बेस्ट प्लेयर सर्वदीप कौर रही। इसी प्रकार लड़कों के वर्ग में बेस्ट गोलकीपर सौरभ, बेस्ट स्कोरर देवेंद्र और बेस्ट प्लेयर नरेंद्र पाल सिंह जालंधर रहा। इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत से 21 टीमों ने भाग लिया, जिसमें लड़कों की 13 और लडकियों की नौ टीमंे शामिल रही हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि का आयोजन समिति ने स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। मुख्यातिथि दीपक गोयल ने इस मौके पर आयोजन समिति की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही खेलकूद मंे किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए क्लब को आश्वासन दिया। इस मौके पर सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा ने प्रतियोगिता में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। स्कूल प्रधानाचार्य यशपाल ने भी सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App