लता ने जीती मटका फोड़ प्रतियोगिता

By: Nov 9th, 2018 12:10 am

चंडी —दीपावली मेला दाड़वा के दूसरे दिन दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए । विधायक के दाड़वा पहुंचने पर पंचायत प्रधान, उपप्रधान, मेला कमेटी व जनता ने जोरदार स्वागत किया। मेला कमेटी व पंचायत की ओर से परमजीत सिंह पम्मी को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दीवाली मेले के दूसरे दिन सीनियर वर्ग की कबड्डी, वालीबाल, बंदूक से फूल उड़ाना, मटका फोड़ व कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग भारी संख्या में इस मेले में पहुंचे और इन खेल प्रतियोगिताओं का आनंद लेते हुए मेले में सजी दुकानों में खरीददारी भी की। मुख्यातिथि ने मेले में आए लोगों का धन्यवाद करते हुए सभी को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। स्थानीय पंचायत को दीपावली के तोहफे के रूप में सड़कों व सोलर लाइटों की मरम्मत के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा के साथ मंगला क्लब जतरोग को जिम देने की भी घोषणा की। लोगों को संबोधित करते हुए परमजीत सिंह पम्मी ने कहा की वे लोगों की सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं और हमेशा लोगों की सेवा के लिए तैयार हैं। दीवाली मेले के अवसर पर आयोजित बंदूक से फूल उड़ाने की प्रतियोगिता में भावगुड़ी के चंद्रमोहन ने लगातार तीसरी बार फूल उड़ाकर इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इसके साथ मटका फोड़ प्रतियोगिता में लता ने बाजी मारी। वहीं, सीनियर कबड्डी व वालीबाल के साथ कुश्ती का भी लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर दाड़वा पंचायत की प्रधान ममता गुप्ता, उपप्रधान रमेश ठाकुर, पूर्ण चंद गुप्ता, चंडी पंचायत के उप प्रधान रमेश ठाकुर, कुठाड़ पंचायत के उपप्रधान पवन शर्मा, खेम चंद ठाकुर, पुष्पेंद्र, जय सिंह, खुशी राम, भगवान दास, मोहन लाल मौजूद रहे।

दाड़वा मेला धूमधाम से शुरू

दाड़वा में दीपावली के अवसर पर दो दिवसीय मेला बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर भाजपा के जिला सचिव बलविंदर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ जगजीतनगर पंचायत के पूर्व प्रधान गोपाल ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्यातिथि का दाड़वा पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों, मेला कमेटी व गांव की जनता ने जोरदार स्वागत किया। मेला कमेटी ने आए हुए मुख्यातिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App