लाहुली किसानों की समस्या को लेकर मंत्री गोविंद ठाकुर से मिले पूर्व विधायक रवि ठाकुर

By: Nov 12th, 2018 2:18 pm

लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर वन परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर से मिले। उन्होंने मंत्री को अवगत करवाया की लाहुल के किसानों का 9 करोड़ से अधिक का आलू मनाली में सड़ रहा है। इस आलू को मार्केट नहीं मिली तो सारा आलू खराब हो जाएगा। रवि ठाकुर ने कहा कि इस समस्या को प्रदेश सरकार गम्भीरता से और किसानों को राहत दे। उन्होंने कहा कि अभी लाहुल घाटी के लोगो को सर्दियों का सामान ले जाना शेष है। इसलिए बीआरओ को सड़क बहाल रखने को कहा जाए और रोहतांग को भी बहाल रखा जाए। मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लाहुली किसानों की समस्या को लेकर गम्भीर है। उन्होंने पूर्व विधायक रवि ठाकुर को आश्वासन दिया कि मनाली में डंप पड़े आलू को मार्केट उपलब्ध करवाई जाएगी। एलपीएस सहित एचएसटी कम्पनी और बीएसटी कम्पनी की यथासम्भव मदद की जाएगी ताकि आलू समय पर बिक सके। रवि ठाकुर ने कहा कि बीज आलू में झूठी रिपोर्ट से लाहुली किसानों का 9 करोड़ का आलू मनाली में सड़ रहा है। जिस पर मंत्री गोविंद ने आश्वासन दिलाया कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App