लाहुल को राहत पर मंथन आज

By: Nov 22nd, 2018 12:05 am

 केलांग —रोहतांग सुरंग से लोगांे की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लाहुल-स्पीति प्रशासन के अधिकारी गुरुवार को बीआरओं के अफसरों के साथ विशेष बैठक धूंधी में करेंगे। इस बैठक में प्रशासन जहां लोगों की आवाज बन एमर्जंेसी के समय ज्यादा से ज्यादा लोगांे की आवाजाही टनल से करवाने को लेकर बीआरओ से सहयोग मांगेगा, वहीं टनल से लाहुल के लोगों को गुजारने के लिए नई योजना पर भी चर्चा की जाएगी। लाहुल-स्पीति प्रशासन की तरफ से बैठक में एसडीएम केलांग अमर नेगी जहां बीआरओ के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, वहीं बर्फबारी के बाद लाहुल के हालातों को सड़क सुविधा से कैसे समान्य बनाए रखने पर भी चर्चा की जाएगी। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि रोहतांग टनल से भी लोगों की आवाजाही एमर्जेंसी में बने रहे और आम लोगों को भी टनल से गुजारने के लिए प्रशासन ने यह बैठक बीआरओ के अधिकारियों के साथ रखी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार यह प्रयास कर रहा है कि लाहुल-स्पीति के लोगांे को किसी न किसी तरह से राहतांग टनल से गुजारा जाए। यहां बता दें कि बीते सोमवार रात को भी लाहुल की तरफ से कुछ लोग रोहतांग सुरंग में जबरन प्रवेश कर गए थे। यह लोग बीआरओ से सोमवार सुबह से ही टनल को पार करने की अनुमति मांग रहे थे, लेकिन जब बीआरओ ने इनकी नहीं सुनी तो रात को जबरन लोग टनल में प्रवेश कर मनाली की तरफ जाने लगे, जिसमें दो महिलाओं की रास्ते में ही तबीयत बिगड़ गई और उन्हें बीआरओ की मदद से मनाली अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ऐसे में अब प्रशासन जहां रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही को समान्य बनाने के लिए बीआरओ से सिफारिश कर रहा है, वहीं गुरुवार को होने वाली बैठक पर सबकी नजर बनी हुई है। रोहतांग टनल से अगर लाहुल के लोगों की आवाजाही सर्दियों में समान्य रूप से शुरू हो जाए तो घाटी के लोगों के लिए सबसे बड़ा तौफा होगा। लोगों का कहना है कि रोहतांग टनल से जाने के लिए बीआरओ व प्रशासन लोगों के लिए ऐसी व्यवस्था करे कि हवाई उड़ानों की तर्ज पर लोगांे का टनल से जाने के लिए पंजीकरण किया जाए और उसी क्रम को ध्यान मंे रख टनल से लोगों को आर-पार करवाया जाए। रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही को लेकर होने वाली बैठक लाहुल के लोगांे के लिए काफी महत्त्वपूर्ण साबित होने वाली है। उधर, कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय का कहना है कि प्रशासन को कहा गया है कि बीआरओ के अधिकारियों के साथ बैठक कर रोहतांग सुरंग से लोगों की आवाजाही को लेकर नई व्यवस्था को जल्द से जल्द बनाए। बीआरओ के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि रोहतांग टनल से लोगांे की अवाजाही को लेकर सीमा सड़क संगठन प्रशासन की हर मदद करेगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App