लेक्चरर-सहायक टाउन प्लानर रिजल्ट

By: Nov 4th, 2018 12:01 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तकनीकी शिक्षा विभाग में लेक्चरर फिजिक्स, केमिस्ट्री पदों को आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव एचएस चौधरी ने बताया कि सीबीटी में उत्तीर्ण उम्मीदवार पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए योग्य होंगे। उन्होंने बताया कि लेक्चरर  फिजिक्स पद के लिए उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोलनंबर 10900001 10900003 10900004 10900022 10900028 10900033 10900036 10900038 10900045 10900057 10900059 10900068  10900077 10900089 शामिल हैं।

लेक्चरर (एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमिनिटीज) केमिस्ट्री पद के लिए उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोलनंबर 10890003 10890007 10890014 10890016 10890035 10890039 शामिल हैं। इसके अलावा आयोग ने टीसपीमें असिस्टेंट टाउन प्लानर पद को आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। सहायक टाउन प्लानर पद के लिए उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोलनंबर 14108206 14108208 14108209 14108217 14108232 14108236 14108278 शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App