वजीफे के लिए बढ़ी आय सीमा

By: Nov 25th, 2018 12:05 am

हमीरपुर—जिला सैनिक कल्याण निदेशालय के उपनिदेशक  सेवानिवृत्त मेजर रघवीर सिंह ने जिला के समस्त भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों को सूचित किया है कि विभाग द्वारा विभिन्न  शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे पूर्व सैनिकों तथा सैनिक विधवाओं के बच्चों को सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पुनःस्थापना एवं पुनर्निर्माण विशेष निधि से छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आय सीमा तीन लाख से बढ़ाकर सात लाख कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों  से आवेदन पत्र अगले शैक्षणिक सत्र में आमंत्रित किए जाएंगे। पात्र  अभ्यर्थी आवेदन पत्र आगामी शैक्षणिक सत्र में  जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हमीरपुरसे प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि प्रति वर्ष 30 सितंबर है तथा निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति  की पात्रता के लिए अभ्यर्थी की आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। समस्त साधनों से वार्षिक आय सात लाख से अधिक न हो तथा पूर्व में पास/कोर्स मेें प्रतिशतता 60 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी किसी अन्य स्रोत से छात्रवृत्ति प्राप्त न कर रहा हो। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर, पोलीटेक्नीक तथा कृषि विश्वविद्यालय, बीएड, जेबीटी, ड्रेसर, डिस्पेंसर, एलटी, ओटी, आर्ट्स सामान्य, स्वास्थ्य सेवाएं, पटवार कोर्स, वैटरिनरी कोर्स, आईटीआई, आईआरडीआई कोर्स के लिए 500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार अपंग भूतपूर्व सैनिकों को क्वीन मैरी तकनीकी स्कूल पुणे में पुनःस्थापना प्रशिक्षण के लिए दो हजार रुपए प्रतिमाह जबकि डाक्टरी, इंजीनियरिंग तथा आयुर्वेदिक जैसे व्यावसायिक कोर्स के लिए अभ्यर्थी को एक हजार रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद उपरोक्त कार्सों / प्रशिक्षणों को छोड़कर अन्य कोर्सों के लिए केवल भूतपूर्व सैनिकों को 500 रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App