वाह! अंब अस्पताल को 100 बेड

By: Nov 6th, 2018 12:10 am

 अंब—मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत करोड़ों के उद्घाटन, शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने 16.15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले भरवाईं-चिंतपूर्णी, पक्का-टयाला सड़क की आधारशिला रखी। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के 13000 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने किन्नू-गुरेट सड़क व 3.47 करोड़ रुपए की लागत से गौर खड्ड बनने वाले पुल, 6.87 करोड़ रुपए की लागत से कलरूही खड्ड पर बनने वाले पुल तथा कलरूही-मथेड़-लोहारा संपर्क सड़क की आधारशिला रखीं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 3.35 करोड़ रुपए की लागत से कुथरा-खेरला में ग्राम पंचायत नेहरी-नोरंगा के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी। वहीं, मुख्यमंत्री ने नागरिक अस्पताल अंब को 30 बिस्तरों से 100 बिस्तरों की क्षमता के अस्पताल बनाने की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सुहानी और शीतला को दस बिस्तर उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंब में आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने के मामले को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से उठाएगी। अंब में मिनी सचिवालय तथा इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लिए मेगा फूड पार्क निर्माण, 15 ट्यूबवेल व 25 हैंडपंप,दो सड़कों के निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को विभिन्न सामाजिक, सांस्कृति व राजनीतिक संगठनों और गैर सरकारी संगठनों ने सम्मानित किया। चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा जिला उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने ट्रस्ट की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App