विकासनगर में होनहार नवाजे

By: Nov 25th, 2018 12:10 am

हमीरपुर—हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में कक्षा दूसरी, पांचवीं, सातवीं एवं ग्यारहवीं का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्यतिथि एडीसी हमीरपुर रतन गौतम मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की ओर से इन्हें स्मृति चिन्ह एवं हरियाली का प्रतीक पौधा देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नैना लखनपाल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिनमें  वीहा, रिजुल, आत्मज, सक्षम गुलेरिया, पूर्वी, हर्ष चौहान, शशांक नेगी, अदिती, ईरा ठाकुर, चैतन्य कौशल, धनुषा राणा, आस्था, वैशाली, खुशी अनुज, दिनेश, परिक्षत सेन, सुभम पंथ, अमन को क्रमशः चैस चैंपियनशिप प्रतियोगिता, बॉक्सिंग, बास्केटबाल, कराटे व बैडमिंटन  इत्यादि प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अद्वितीय पद हासिल किए। सात्वित धीमान, अर्जित जस्सल, अर्शिया, ईरा, नवनिधी, आयूष, ईशान, अदा, पारस, शौर्य, रिशित, आयूष, पूर्वी, अशेष, युवाक्षी, दिव्यांश, प्रियांशी, रूद्रांश, सक्षम, लक्षक, विनिकेत, आत्मज, शौर्य, शब्द, आदित्य, आदिल, कृतिका, उज्ज्वल, आर्यन, प्रणव, कार्तिकेय, तेंजिन, स्तुति, ओजस्विता, ओजस्विनी, तन्मय, उमेश, अनाहद, अंशिता, अध्ययन शर्मा, कौस्तुभ कंवर, जानवी सोनी, सैमिल टांगरी, अस्तित्व राणा, आराध्य शर्मा, रिजुल वर्मा, रागेन ठाकुर, कुंवर आदविक, रूद्रप्रिया, सानवी गुलेरिया, योजस्व पठानिया, विशाल राणा, कात्यायनी, ओजस भारद्वाज, भार्गव बन्याल, सौमिल, वीहा शर्मा, अहाना ठाकुर, संपन्न कपूर, सताक्षी, रियांश शर्मा, अक्षय शर्मा, निरल गुप्ता, महेश ठाकुर, वंश कश्यप, सना सिंह, मन्नत, अनुभा, दिव्यांश वर्मा, चैतन्य, अच्युत कृष्णा, शिवांश गौतम, माधव ार्मा, उत्कर्ष ठाकुर, स्वाष्तिक मल्होत्रा, सूर्यांश कुमार, लक्ष्य, नादिश, दिव्यांश शर्मा, रूहानी, अर्णव भारद्वाज, राहुल, शिखा, यशिका शर्मा, अभिमन्यु, नेहा ठाकुर, प्रह्लाद वशिष्ट, तनिष्क, कार्तिक सिंह, सनाया, अदिति ठाकुर, आदित्य ठाकुर, हर्षल ठाकुर, रिया ठाकुर, केशव धीमान, धनुषा राणा, शिवांश शुक्ला, प्राची वर्मा, तरन जैन, मृकुला कानव व नमल ठाकुर इत्यादि। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सरस्वती वंदना, बाहुबली नृत्य, ऑकेस्ट्रा राग, कब्वाली, घूमर एवं संदेश आते रहे हैं। इस कार्यक्रम के अन्य आकर्षण, लक्की डिप, जोकर डांस, स्वच्छता पर नाटक, कराटे, फैस्टिव डांस, योगा, यूवी एक्ट तथा मुख्यातिथि का बच्चों को संदेश रहे। कार्यक्रम के विधिवत निष्पादन में संगीत अध्यापकों कुमारी रुचिका, कुमारी हिमानी, आकाश, मनोज कुमार, मनिल, संतोष, कॉर्डिनेटर्स शशि बाला तथा कंचन लखनपाल, अमित शर्मा, रजिस्ट्रार रमन किशोर शर्मा, इवेंट मैनेजर पूजा ठाकुर, कलचरल हैड रजनी चौहान, बैंड हैड मनीषा मरवाह, सुषमा ठाकुर व रीना ठाकुर, सुजान डढवालिया,  अमित शर्मा, नविता, पूजा शर्मा, कविता ठाकुर, संजीव ठाकुर, राजीव कु मार, कमल, पीयूष, नीलम ठाकुर, कुमारी पारुल, उमा, रेणू, पूजा जसवाल, शैला, अंजना, कुमारी शालिनी, कुमारी पारिका, रॉबिन व जिम्मी आदि का सहयोग रहा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App