विधायकों की प्राथमिक योजनाओं को जल्द करें पूरा

By: Nov 29th, 2018 12:10 am

नालागढ़—प्रदेश विधानसभा की सामान्य विकास समिति ने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विधायकों की विभिन्न प्राथमिकता योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए। प्रदेश विधानसभा की सामान्य विकास समिति ने बुधवार को नालागढ़ में मिनी सचिवालय के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की।  समिति के अध्यक्ष, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश कुमार कश्यप, सदस्य किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी, बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र कुमार तथा कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर बैठक में उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष विधायक सुरेश कश्यप ने कहा कि समिति विभिन्न लंबित पड़ी योजनाओं की समीक्षा कर रही है। समिति अपनी संस्तुतियां प्रदेश सरकार को प्रेषित करेगी।  समिति जहां अधिकारियों के साथ बैठक कर गत तीन वर्षों में हुए विकास कार्यों का जायजा ले रही है। वहीं लंबित पड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि समिति विभिन्न योजनाओं तथा मांगों के संबंध में अपनी संस्तुति प्रदेश सरकार को प्रेषित करेगी। सुरेश कश्यप ने कहा कि लोक निर्माण, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, परिवहन विभाग, विद्युत बोर्ड, शहरी विकास विभाग प्रत्यक्ष रूप से आम आदमी से जुड़े विभाग हैं।  समिति के अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी बैठकों में सभी विभागों के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आएं तथा अद्यतन आंकड़ें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि समिति छह से आठ माह की अवधि में पुनः क्षेत्र का दौरा करेगी और विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करेगी। समिति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृतियां शीघ्र प्राप्त करने के लिए उपायुक्त सोलन के माध्यम से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट समय पर तैयार की जानी आवश्यक है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App