विधायन व मानव विकास समिति ने बनाई रणनीति

By: Nov 14th, 2018 12:02 am

शिमला  —हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में 12 व 13 नवंबर को अधीनस्थ विधायन तथा मानव विकास समितियों की बैठकों का आयोजन किया गया। अधीनस्थ विधायन समिति की बैठकें सभापति इंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुईं, जिसमें पवन कुमार काजल, नरेंद्र ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, सुंदर सिंह ठाकुर, प्रकाश राणा व राजिंद्र गर्ग ने भाग लिया। समिति ने इन बैठकों में हिमाचल प्रदेश मुद्रण एवं लेखन सामग्री तथा हिमाचल प्रदेश मत्सयपालन विभागों से संबंधित विभिन्न श्रेणियों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों की संवीक्षा उपरांत अनुमोदित किया तथा साथ ही आगामी आयोजित होने वाली बैठक में हिमाचल प्रदेश प्राईवेट चिकित्सा शैक्षणिक संस्था (प्रवेश का विनियमन और फीस का नियतन), अधिनियम, 2006 के अंतर्गत नियम सृजित न करने पर विलंब के कारण जानने हेतु अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) का मौखिक साक्ष्य करने का भी निर्णय लिया। वहीं, मानव विकास समिति की बैठकें बलबीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें विनय कुमार, हीरा लाल, लखविंद्र सिंह राणा, जीत राम कटवाल, सुभाष ठाकुर व सुरेंद्र शौरी ने भाग लिया।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App