वेस्ट इंडीज ने भारत को दी 182 रन की चुनौती

By: Nov 11th, 2018 9:18 pm

चेन्नई-निकोलस पूरन (नाबाद 53) और डेरेन ब्रावो (नाबाद 43) की तेज तर्रार पारियों से वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम ट्वंटी-20 मैच में रविवार को तीन विकेट पर 181 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। वेस्ट इंडीज ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले दो मैचों के मुकाबले इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। वेस्ट इंडीज ने तेज शुरुआत की, मध्य ओवरों में लड़खड़ाहट दिखाई लेकिन फिर संभलते हुए चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।  पूरन ने अपना पहला ट्वंटी-20 अर्धशतक बनाया और 25 गेंदों पर नाबाद 53 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए। ब्रावो ने 37 गेंदों पर नाबाद 43 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ने चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में मात्र 43 गेंदों पर 87 रन ठोक डाले।
शाई होप (24) और शिमरोन हेत्माएर (26) ने पहले विकेट के लिए छह ओवर में 51 रन ठोक डाले। होप ने 22 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि हेत्माएर ने 21 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पहले होप को और फिर हेत्माएर को आउट कर विंडीज का स्कोर नौ ओवर में दो विकेट पर 62 रन कर दिया। दिनेश रामदीन 15 गेंदों में एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर टीम के 94 के स्कोर पर आउट हुए। रामदीन का विकेट वाशिंगटन सुन्दर ने लिया।
ब्रावो और पूरन ने इसके बाद मजबूत साझेदारी की और कुछ अच्छे शॉट खेले जिसकी बदौलत विंडीज ने 20 ओवर की समाप्ति पर 181 रन बना लिए। ब्रावो ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का। पूरन ने फिर 4,6,4 जमाते हुए अपना पहला ट्वंटी-20 अर्धशतक पूरा कर लिया। इस ओवर में कुल 23 रन पड़े जिसने विंडीज के स्कोर को मजबूती दे दी। खलील के आखिरी ओवर ने उनका स्पैल बिगाड़ दिया और उनके चार ओवर से 37 रन निकले। चहल ने 28 रन पर दो विकेट और सुन्दर ने 33 रन पर एक विकेट लिया। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 39 और क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 40 रन दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App