शोंगठोंग में बस पलटी, 15 जख्मी

By: Nov 29th, 2018 12:10 am

रिकांगपिओ —दिल्ली से रिकांगपिओ आ रही परिवहन निगम रिकांगपिओ की बस नंबर एच पी 25 ए 3327 के शोंगठोंग के समीप करीब चार बजे एनएच-5 पर पलट गई। इस दुर्घटना में चालक समेत 15 यात्री घायल हुए है । जब कि अन्य दस को मामूली चोटें आई है। सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ लाया गया। गनीमत यह रही कि बस पहाड़ी की तरफ  पलटी, दूसरी तरफ  पलटी होती तो सतलुज नदी में जा गिरती जिस से जानी नुकसानी भी हो सकता था। बताते चले कि बस में चालकए परिचालक समेत करीब  37 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बलएहोमगार्ड व स्थानीय लोग घटनास्थल पहुच कर घायलों को चिकित्सलय पहुचाने में मदद की।  उधर खबर की पुष्टि करते गए एसडीएम कल्पा मेजर डाक्टर अवनिंदर शर्मा ने कहा कि हादसे में 15 यात्री घायल हुए हंै। सभी का क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में उपचार चल रही है। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंदएएसडीएम कल्पा डाक्टर अवनींद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक किन्नौर साक्षी वर्मा, डीएसपी धनसुख दत्त मौके पर पहुंचे व रिकांगपिओ अस्पताल में उपचार घायलों का हालचाल  जानने अस्पताल पहुंचे। पुलिस  के अनुसार दूसरी तरफ से छोटा वाहन आ रहा था जिसे  बचाने के चक्कर मंे हादसा हुआ।  15 घायल दस को मामूली चोट की सूची, छेरिंग डोलमा तंगलिंग किन्नौर, मंगल सेन सांगला, रामपाल सपनी,  लोबजंग किलबा किन्नौर, तेजराम शर्मा चाबा सुन्नीएबलि राम सपनी किन्नौर, अर्जुन देव सापनी, राजीव शर्मा गांव मुसान बड़सर, हजारा सिंह छितकुल किन्नौर, राजेश कुमार पांगी, सेवता गांव चंनला निरमंड, सुखसेन सापनी किन्नौर, विपन कुमार चालक नादौन हमीरपुर, निर्मला देवी असरंग,  विजेंद्र रुंनग किन्नौर, जितेंद्र कुमार सुंगरा, अमृता कुमारी तंगलिंग, संजीव कुमार गांव बनेरा अंब, रवि कुमार खवांगी किन्नौर, गोपाल युला किन्नौर, जगत देवी रिकांगपिओ, दिनेश डोगरा गांव छावना मशनु, रजना देवी शोंग किन्नौर, प्रेमदेवी चगांव, तंजीन राम लबरंग किन्नौर।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App