श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक की मौत

By: Nov 9th, 2018 12:20 am

हरोली –थाना हरोली के तहत ऊना-माहिलपुर पर पोलियां गांव में श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। इसमें एक 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 44 लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान गौरव कुमार पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव हजड़ाम होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल छह लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया गया है। 29 को माहिलपुर के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है और अन्य घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है। घायलों में डेढ़ व आठ साल की दो बच्चियां भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. रामकुमार ऊना अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का कुशलक्षेम पूछा और अस्पताल प्रशासन को घायलों को सभी निःशुल्क सुविधा देने के निर्देश दिए। वहीं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. निखिल व एसएमओ रामपाल ने भी मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई। जानकारी अनुसार हजड़ाम गांव के ग्रामीण एक निजी बस में अपने जठेरों में माथा टेककर वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान पोलियां से जेजों(पंजाब) को जाने वाली तीखी उतराई में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। करीब छह बार पलटने के बाद बस एक गहरी खाई में जा गिरी। उधर, एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही स्वयं पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे में घायल

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचे घायलों में परमजीत पत्नी परमजीत सिंह, कमलजीत कौर पत्नी गुरबचन सिंह, रणजीत कौर पत्नी जयराम, मंजीत कुमार पुत्र प्रेमदास, जयराम पुत्र गुरदीप चंद, महिंद्र कौर पत्नी बलबीर सिंह, बलबीर सिंह पुत्र उजागर सिंह, प्रिया पत्नी तेजेंद्र सिंह, जसलीन कौर पुत्री तेजेंद्र सिंह, गुरमेल सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, सुरेंद्र कौर पत्नी गुरमेल सिंह, मनदीप कौर पत्नी निर्मल सिंह, नवजोत पुत्री निर्मल सिंह सहित एक अज्ञात महिला शामिल हैं। इनमें मनजीत कुमार, बलबीर सिंह, कमलजीत कौर, रणजीत कौर, महेंद्र कौर और अज्ञात महिला को पीजीआई रैफर किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App