श्रीरेणुकाजी मेले के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे

By: Nov 18th, 2018 12:05 am

नाहन – अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं और 18 नवंबर को मेले का शुभारंभ भगवान परशुराम की शोभा यात्रा से होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के मैदान में भगवान परशुराम एवं अन्य देवताओं की पालकियों का स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्रीरेणुकाजी बोर्ड ललित जैन ने देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सायं साढ़े पांच बजे मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदशर्नियों का उद्घाटन एवं अवलोकन करेंगे। इस दौरान  मुख्यमंत्री द्वारा शाम छह बजे रेणु मंच पर दीप प्रज्वलित करके मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में फिल्म जगत के मशहूर पार्श्व गायक शवाब साबरी अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले इंडियन आईडल फेम गीता भारद्वाज के अतिरिक्त मंडी, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर के सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या सिरमौर जिला के कलाकारों के नाम रहेगी और इस सिरमौरी सांस्कृतिक संध्या में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App