सगड़ाह में मिनी सचिवालय जनता का

By: Nov 20th, 2018 12:05 am

संगड़ाह—मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा एक वर्ष से भी कम समय में केंद्र के सहयोग से विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। केंद्र सरकार से मिली नौ हजार करोड़ की सहायता का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि हालांकि पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में भी भारत सरकार से ऐसे पैकेज मिलते रहे हैं, मगर तत्त्कालीन सरकार यह जानकारी जनता को देने से कतराती थी। उन्होंने कहा कि उपमंडल संगड़ाह की भौगोलिक परिस्थितियां हू-ब-हू उनके गृहक्षेत्र की तरह है तथा यहां विकास पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। स्थानीय कांग्रेस विधायक पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि कई मंचों पर वह वर्तमान प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की दिल खोलकर तारीफ करते हैं, मगर विधानसभा में बड़े कांग्रेस नेता उन्हें ऐसा करने नहीं देते। सीएम के अनुसार कांग्रेस विधायक बड़े नेताओं के दवाब मंे कई बार सरकार की खिलाफत भी करते हैं, मगर दिल से विकास के लिए उनका धन्यवाद भी करते हैं।  इससे पहले उन्होंने नाहन-ददाहू-हरिपुरधार सड़क पर रेणुकाजी में गिरि नदी पर 14.27 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले डबल लेन पुल की आधारशिला भी रखी। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं व संगड़ाह विकास मंच द्वारा सीएम को संगड़ाह में ज्यूडिशियल कोर्ट व कन्या पाठशाला खोलने तथा बस अड्डा भवन निर्माण आदि लंबित मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपे गए। उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, लोकसभा सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी, सुरेश कश्यप व विनय कुमार तथा बलदेव भंडारी, बलदेव तोमर, प्रताप तोमर, बलबीर चौहान व विजेंद्र शर्मा आदि भाजपा नेताओं के अलावा उपायुक्त सिरमौर ललित जैन व एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान सहित सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App