सड़क से जुड़ेगा बड़ा भंगाल, डीपीआर बनी

By: Nov 17th, 2018 12:15 am

21 किलोमीटर लंबा होगा मार्ग, केंद्र से मांगेंगे 27 करोड़ रुपए

 शिमला —अतिरिक्त मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग मनीषा नंदा ने कहा है कि कांगड़ा जिला के दूरदराज क्षेत्र बड़ा भंगाल को होली से जोड़ने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर दी गई है। यह सड़क लगभग 21 किलोमीटर लंबी होगी। परियोजना के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 27 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त करने के लिए भारत सरकार से मामला उठाया जाएगा।  उन्होंने कहा कि यह सड़क किसी प्राकृतिक आपदा और विपरीत मौसम की परिस्थितियों में बड़ा भंगाल क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं प्रदान करने में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। मनीषा नंदा शुक्रवार को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हासिल की गई प्रगति की समीक्षा बैठक में बोल रही थीं। बैठक में सभी मंडलों के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।  इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सभी मंडलों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सीआरएफ, नाबार्ड और राज्य बजट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में हुई प्रगति के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने मंडलों में ऐसी दो-तीन परियोजनाएं चिन्हित करें जहां बायो-इंजीनियरिंग तकनीक से कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और उन पर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा किया जाए।  इंजीनियर-इन-चीफ आरपी वर्मा व अशोक चौहान भी बैठक में उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App