सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे लाहुल के किसान

By: Nov 6th, 2018 12:05 am

  केलांग-लाहुल-स्पीति में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलाने का ऐलान कर चुका लाहुल घाटी किसान मंच अब अपना आंदोलन आठ नवंबर को शुरू करेगा। लाहुल-स्पीति के किसानों एवं बागबानों की अनदेखी को ध्यान में रख लाहुल घाटी किसान मंच आठ नवंबर को केलांग में जन चेतना महारैली का आयोजन करेगा। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे। मंच के सदस्यों का कहना है कि गत सितंबर माह में लाहुल-स्पीति मंे हुए भारी हिमपात के कारण क्षेत्र के किसानों व बागबानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार ने अभी तक किसी भी तरह के आर्थिक राहत पैकेज की न तो लाहुल के किसानों के लिए कोई घोषणा की है और न ही बागबानों का ध्यान रखा है। ऐसे में सरकार के खिलाफ लाहुल घाटी किसान मंच अब मोर्चा खोलने जा रहा है। लाहुल घाटी किसान मंच के अध्यक्ष सुदर्शन जस्पा का कहना है कि लाहुल के किसानों व बागबानों की सरकार ने अनदेखी कि है। ऐसे में मंच को मजबूरन अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि लाहुल घाटी किसान मंच घाटी के किसानों को उनके हक हर हाल में दिलाकर रहेगा। इसके लिए आठ नवंबर को जिला मुख्यालय में एक जन चेतना रैली का अगाज किया जाएगा, जिसमें घाटी के किसान, बागबान तो शिरकत करेंगे ही साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी अपनी उपस्थिती दर्ज दकरवाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले यह जनचेतना रैली तीन नवंबर को केलांग में रखी गई थी, लेकिन मौसम के खराब होने व क्षेत्र में बर्फबारी होने से उक्त रैली का आयोजन नहीं हो सका। ऐसे में मंच अब इस रैली को आठ नवंबर को करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि लाहुल के किसानों को जब तक सरकार आर्थिक पैकेज देने की घोषणा नहीं करती, तब तक मंच अपना आंदोलन जारी रखेगा। बहरहाल बर्फिले रेगिस्तान में लाहुल घाटी किसान मंच ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी पूरी कर ली हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App