सिंधू की संघर्षपूर्ण जीत , प्रणीत बाहर

By: Nov 14th, 2018 1:01 pm

कोलून,- विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधू ने हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में बुधवार को संघर्षपूर्ण जीत के बाद दूसरे दौर में जगह बना ली, लेकिन पुरूष खिलाड़ी बी साई प्रणीत पहला ही मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये।टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने थाईलैंड की नित्चानोन जिंदापोल को एक घंटे एक मिनट तक चले मैच में 21-15, 13-21, 21-17 से पराजित किया। सिंधू को हालांकि 14वीं रैंकिंग की जिंदापोल ने कड़ा संघर्ष दिया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने जीत हासिल कर थाई खिलाड़ी के खिलाफ करियर रिकार्ड 5-1 पहुंचा दिया है।जिंदापोल करियर के छह मुकाबलों में अब तक केवल एक बार ही सिंधू को हरा सकी हैं, उन्होंने 2016 में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एकमात्र बार ओलंपिक रजत विजेता के खिलाफ अपनी जीत दर्ज की है। सिंधू का दूसरे दौर में कोरिया की सुंग जी हियून से मुकाबला होगा जो दोनों खिलाड़ियों के बीच करियर की यह 14वीं भिड़ंत होगी। विश्व में 10वीं रैंकिंग की सुंग ने सिंधू को पांच बार हराया है जबकि भारतीय खिलाड़ी ने आठ बार कोरियाई खिलाड़ी को पराजित किया है। वर्ष 2018 में दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीसरा मैच होगा। इस वर्ष एशिया चैंपियनशिप में सुंग ने लगातार गेमों में सिंधू को हराया था जबकि विश्व चैंपियनशिप में सिंधू ने सुंग से हार का बदला लिया था।
प्रीति


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App