सुंडला स्कूल में गूंजे पहाड़ी तराने

By: Nov 28th, 2018 12:10 am

वार्षिक मसारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने जमकर मचाया धमाल, मुख्यातिथि ने नवाजे मेधावी

 सुंडला—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंडला का सालाना पारितोषिक वितरण समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह में जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके समारोह का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। समारोह के दौरान छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्यातिथि डीएस ठाकुर ने अपने संबोधन में छात्रों को चित लगाकर पढ़ाई करके शिक्षित नागरिक बनकर देश के विकास में योगदान देने को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्त्व को समझते हुए प्रदेश सरकार भी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं चला रही है। उन्होंने गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के लिए पाठशाला प्रबंधन के प्रयासों की भी सराहना की। इससे पहले पाठशाला की प्रिंसीपल अलका विज की अगवाई में स्टाफ  ने मुख्यातिथि का समारोह में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। उन्होंने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की। बाद में मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले छात्रों को 5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि और पाठशाला प्रबंधन को 15 हजार रुपए प्रदान किए। समारोह में पाठशाला स्टाफ व छात्रों के अभिभावकों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App