सोना दो महीने के निचले स्तर पर

By: Nov 30th, 2018 2:42 pm

नयी दिल्ली 30 नवंबर (वार्ता) आभूषण निर्माताओं की ओर से माँग कम रहने तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 65 रुपये फिसलकर दो महीने के निचले स्तर 31,475 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 85 रुपये टूटकर करीब 17 माह के निचले स्तर 37,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। वैश्विक स्तर पर सोने में मामूली बदलाव हुआ। यह 0.15 डॉलर की बढ़त के साथ 1,224.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.30 डॉलर की गिरावट में 1,229.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अर्जेंटीना में मुलाकात से पहले मिश्रित संकेत दिये हैं। इससे निवेशक अभी सतर्कता बरत रहे हैं।
जी-20 देशों की शिखर बैठक से इतर दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुख शनिवार को बैठक करने वाले है। अमेरिका और चीन के बीच पिछले कुछ महीने से जारी व्यापार युद्ध के बीच यह बैठक महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी आज 14.28 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App