स्कूलों में ऑनलाइन एग्जाम

By: Nov 12th, 2018 12:20 am

प्रदेश शिक्षा विभाग दिसंबर में करवाएगा परीक्षा, नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों का परखा जाएगा हुनर

 शिमला —सरकारी स्कूलों के छात्र ऑनलाइन स्टडी के बारे में कितना जान पाए हैं, उसे जानने का समय आ गया है। शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में दिसंबर माह में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं आवश्यक दिशा-निर्देश भी स्कूलों को दिए जा चुके हैं। खास बात यह है कि विभाग ने हाल ही में छात्रों के लिए तैयार किया सिलेबस स्वयं सिद्धम पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया है। स्वयं सिद्धम पोर्टल अब छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा के फायदे और प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करवाएगा। भारत सरकार के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया गया स्वयं सिद्धम पोर्टल में प्रश्न पत्रों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसमें कक्षावाइज आकलन करने के बाद ही सिलेबस को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में डाला गया है। सरकारी स्कूल में पहली बार यह पहल की गई है। वहीं ऑनलाइन टेस्ट प्रक्रिया के शुरू होने के बाद सरकारी स्कूल के छात्र भी निजी स्कूलों की तर्ज पर ऑनलाइन स्टडी में नबंर वन बन पाएंगे। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन पोर्टल पर विभाग ने बॉयोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित और मेंटल एबिलिटी के नए नोट्स अपलोड किए हैं। विभाग ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे इस नोट्स में दिए गए कटेंट को चैक करें। उल्लेखनीय है कि एसएसए ने संबंधित 133 विषय विशेषज्ञों से ये नोट्स तैयार करवाए हैं। दिसंबर में होने वाले इस टेस्ट में लाहुल-स्पिति व किन्नौर जिला को छोड़कर सभी जिला से कम से कम 50 स्कूलों के छात्र इसमें भाग ले सकेंगे। एक स्कूल से कम से कम दस बच्चे लिए जाएंगे, जिन्हें गणित व विज्ञान में 100-100 अंकों की ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा देनी होगी। विभाग ने इस साल 500 स्कूलों में ये टेस्ट करवाने का लक्ष्य रखा है।

सुविधा से दूर जनजातीय-ग्रामीण स्कूल

शिक्षा विभाग स्वयं सिद्धम पोर्टल के माध्यम से भले ही सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन स्टडी को बढ़ावा दे रहा हो, लेकिन हैरत है कि इस बार भी ग्रामीण व जनजातीय क्षेत्रों के स्कूलों को राज्य सरकार व शिक्षा विभाग भूल गया। इस बार भी कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है, जहां पर शोपीस के लिए कम्प्यूटर तो लगा दिए, लेकिन इंटरनेट की सुविधा देना ही प्रशासन भूल गया। यही वजह है कि स्वंय सिद्धम पोर्टल से ऑनलाइन परीक्षा भी राज्य के कई स्कूल के छात्र ही दे पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App