स्लोगनों-नारों से जगाया स्वच्छता का अलख

By: Nov 29th, 2018 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ की रैली में सुजानपुर के स्कूली बच्चों ने जागरूक किए लोग

सुजानपुर—‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से सुजानपुर में आयोजित हुई स्वच्छता रैली में कमाल का उत्साह देखने को मिला। ब्यास नदी के किनारे स्थित सुजानपुर चौगान में सुबह से ही स्कूलों के छात्र जुटना शुरू हो गए। स्वच्छता को लेकर सभी में खासा उत्साह था। मैदान में प्रवेश करते ही स्वच्छता के नारों का दौर शुरू हो गया। स्वच्छता को अपनाना है, देश को स्वच्छ बनाना है। इसके साथ ही स्वच्छता हमारा परम धर्म स्लोगनों से छात्रों ने सभी में नया जोश भर दिया। देखते ही देखते विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र मैदान में जुट गए। एक स्कूल का नारा सुन, दूसरा स्कूल और ऊंचे स्वर में स्वच्छता का संदेश दे रहा था। मानों स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की स्कूली बच्चों में होड़ लग गई। फिर क्या था बस पूरा चौगान स्वच्छता के नारों से गूंजायमान हो गया। यह देख प्रशासन भी अचंभित हो गया। बाद में इन बच्चों ने मंच पर पहुंचकर देश भक्ति के गीत सुनाए। सरकारी स्कूल की छात्रों ने जरा याद करो कुर्बानी से शहीदों को याद किया। जैसे ही इन छात्रों ने मंच संभाला सभी सुनने वालों के दिलों में शहीदों के प्रति सम्मान जाग उठा। उन्होंने इस पूरे गाने को गु्रप में गाकर सुनाया। इसके बाद कई अन्य देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। रैली आरंभ होने तक देशभक्ति के गीतों का दौर चलता रहा। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने मंच संभालकर रैली को हरी झंडी दी। मैदान में सफाई करने उतरे छात्रों में कूड़ा उठाने की होड़ लग गई। छात्रों ने पूरे मैदान में दौड़-दौड़कर कचरा एकत्रित किया। इस कचरे को नगर परिषद की ट्रैक्टर-ट्राली में डाला गया। बच्चों के इस उत्साह को देखकर हर कोई यह कह रहा था कि महीने में एक बार इस मैदान में इस तरह की रैली होनी चाहिए। मैदान की स्वच्छता देख सभी ने ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयास की जमकर सराहना की। मंच संभालने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मीडिया गु्रप की इस पहल को जमकर सराहा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App