स्वयंसेवियों के जज्बे को सलाम

By: Nov 10th, 2018 12:10 am

डलहौजी—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष कैंप का शुक्रवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया।  कैंप के समापन मौके पर प्रिंसीपल रफीक आलम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जीत सिंह और निर्मला देवी ने बताया कि इस विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने स्वयंसेवियों ने अनुशासन तथा रूचि के साथ शिविर में सभी कामों को बखूबी व जिम्मेदारी से किया। स्वयंसेवियों ने साफ -सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। मुख्यातिथि रफीक आलम ने स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें इस जज्बे को कायम रखने के लिए प्रेरित किया तथा श्रमदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवियों को कठिन परिस्थितियों से नहीं घबराते हुए अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने को कहा। एनएसएस शिविर को अपने विकास और भविष्य के लिए उपयोगी बताया, तो वहीं इस तरह के शिविरों को छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास के साथ व्यक्तित्व विकास में भी सहायक बताया । इस मौके पर अधीक्षक सुरेंद्र पठानिया, कला अध्यापक सुनील कुमार व लिपिक अनिल कुमार भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App