हरियाणा के सीएम ने दस मार्गों के सुधार को दिए 5.15 करोड़

By: Nov 17th, 2018 12:01 am

इंद्री में सड़कों की सुधरेगी हालत

चंडीगढ़—हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल जिले के इंद्री में दस सड़कों को चौड़ा एवं बेहतर बनाने के लिए 5.15 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। राज्य के लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संदर्भ में रामगढ़ रोड के लिए 18.41 लाख रुपए, राठखाना-बीर रैतखाना रोड-37.92 लाख रुपए, मेन मती रोड-13.30 लाख रुपए, जेनसन रोड-88.37 लाख रुपए, बुटन खेरी रोड-19.04 लाख रुपए, सांगोहा-कमलपुर रोरेन रोड-113.91 लाख रुपए, पंजोखरा रोड-49.29 लाख रुपए, चंद समंद रोड-55.92 लाख रुपए, बिआना-बीर मजरी रोड-51.08 लाख रुपए और धनौरा-कालरा रोड पर 68.14 रुपए खर्च किए जाएंगे। गौरतलब है कि इन जगहों में लोगों को काफी जाम तथा धूल का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से सड़कों को धूल से निजात अवश्य मिलेगा। जानकारी अनुसार इस प्रोजैक्ट के तहत सड़कों के दोनों ओर हरियाली रोपी जाएगी तथा ट्रैफिक रोकने के लिए विशेष कार्यप्रणाली बनाई जाएगी। सूत्रों के मुताविक इस पर काम भी शुरू भी कर दिया गया है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर बेहतरीनता से काम होता है, तो लोगों को ट्रैफिक से भी काफी हद तक निजात मिलेगा। वहीं धूल से भरी सड़कों की भी हालत सुधरेगी तथा मार्गों के चौड़ेकरण से राहगिरों को भी कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App