हरोली में लगेंगी ट्रिप्पल आईटी की कक्षाएं

By: Nov 3rd, 2018 12:05 am

ऊना—ट्रिप्पल आईटी की कक्षाएं अगले सत्र से हमीरपुर की बजाये हरोली में लगेंगी। इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए है। यह बात हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने सर्किट हाउस ऊना में पत्रकारवार्ता दौरान कही। उन्होंने कहा कि ट्रिप्पल आईटी की कक्षाओं के लिए निजी संस्थानों के भवनों को प्रयोग में लाने की कवायद शुरु की गई। वहीं, सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से केंद्र सरकार से हरोली में ट्रिप्पल आईटी की कक्षाओं को शुरू करने के लिए अनुमति के लिए आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि सलोह में ट्रिप्पल आईटी भवन के निर्माण में भी तेजी लाई जा रही है। अभी तक ट्रिप्पल आईटी की चारदीवारी का कार्य चल रहा है। वहीं, ेइसके बाद भवन निर्माण शुरु होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान हरोली विस क्षेत्र में सरकारी धन का दुरुप्रयोग कर अनावश्यक भवन निर्मित किए गए, जोकि बिना प्रयोग मेें लाए अब खंडहर बनते जा रहे है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन भवनों के सदुप्रयोग के लिए प्रयास शुरू किए है। उन्होंने कहा कि बाथू में निर्मित लेबर होस्टल, जोकि किसी भी उपयोग में नहीं लाया जा रहा है, उसे अब ईएसआई अस्पताल में तबदील करने का कार्य शुरू हुआ है। जबकि पालकवाह में 18 करोड़ रुपए की लागत से बने हुए स्किल डिवेलपमेंट सेंटर के खाली पड़े भवन को भी प्रयोग में लाने के लिए सरकार गंभीर हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने बिना किसी कोर्सेज के करोड़ों रुपए लगाकर मात्र भवन खड़े कर दिए। जबकि युवाओं के कौशल विकास के लिए कोई कोर्स यहां नहीं शुरू किया गया। प्रो. राम कुमार ने कहा कि कांगड़ में टूरिज्म इन्फर्मेशन सेंटर धूल फांक रहा है, जिसके सदुप्रयोग के लिए अब पयर्टन विभाग को लिखा गया है। उन्होंने कहा कि मात्र ठेकेदारों के विकास के लिए यह बिल्डिंगे खड़ी गई है, जबकि आम जनता को इससे कोई लाभ नहीं हुआ। प्रो. राम कुमार ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार युवाओंे को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बाथू में मेगा फूड पार्क स्थापित करने जा रही है। वहीं, प्रो. रामकुमार ने कहा कि अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य मंत्री 4 नवंबर को प्रातः दस बजे गुरपलाह में 187.09 लाख रुपए की लागत से गुरपलाह-गोंदपुर सड़क के स्तरोन्नत कार्य का शिलान्यास, प्रातः 10ः25 बजे बाथड़ी मंे 153 लाख रुपए से टाहलीवाल-बाथड़ी सड़क पर बाथड़ी खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री प्रातः 11ः55 बजे पालकवाह में 207.15 लाख रुपए की लागत से विभिन्न गांवों के लिए बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना तथा 686.46 लाख रुपए की लागत से पंजुआणा, धुग्गे, नगनोली (लवाणा), पंडोगा (जगराणा), बढ़ेडा (पहाडियां), पंजावर और बाथडी के लिए बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना के शिलान्यास के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालकवाह में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 2ः10 बजे 33 करोड़ रूपये की लागत से रामपुर-हरोली सड़क पर स्वां नदी पर बने नव-निर्मित पुल का उघाट्न करेगें। इसके बाद सांय 2ः45 बजे पंजावर-बाथड़ी-खड्ड सड़क पर गांव खडड के लिए 177.66 लाख रुपए की लागत बने कॉज-वे पुल तथा 3ः15 बजे नगनोली गावं में नगनोली खडड पर 208.94 लाख रुपए की लाग से बने कॉज-वे पुल का लोकार्पण करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App