हवाई फायर करने वाले बदमाशों का सुराग नहीं

By: Nov 20th, 2018 12:05 am

 हरोली—पंजाब की सीमा के साथ सटे हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पंजावर में हवाई फायर करके फरार हुए बदमाशों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जोरशोर से जांच में जुटी हरोली पुलिस के हाथ अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। वहीं, ट्रेस किया गया गाड़ी को नंबर भी गलत निकला है और अभी तक की जांच में यह भी पता नहीं चल पाया है कि आखिर गाड़ी में सवार बदमाश किस तरफ भागे हैं। सोमवार को पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए होशियारपुर, गगरेट, ऊना रोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला। पुलिस का कहना है कि इन कैमरों में अभी तक किसी भी कैमरा में कोई भी संदिग्ध गाड़ी आते-जाते दिखाई नही दी है। बताते चले कि रविवार देर सायं पंजाब नंबर की इंडिका गाड़ी में आए बदमाशों ने पंजावर बाजार में एक युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय युवक के साथ मारपीट होता देख जब लोग इकट्ठा हुए और बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े तो गाड़ी में सवार इन बदमाशों ने हथियार निकालकर हवाई फायर कर दिए और पंजाब के होशियारपुर की तरफ  फरार हो गए। फिलहाल गोली चलाने की इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। दूसरे दिन भी पुलिस टीम ने पंडोगा में लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। डीएसपी हरोली कुलबिंद्र सिंह ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर आ रही अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस जांच कर रही है और आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App