हिमाचल को आज मिलेगा फुटबाल चैंपियन

By: Nov 25th, 2018 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग’ के महा मुकाबले में खिताबी भिड़ंत के लिए गोयल मोटर्स की सोलन-सिरमौर टीमें आमने-सामने

सोलन  —प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित फुटबॉल लीग का रविवार को महा मुकाबला खेला जाएगा। यह महा मुकाबला दो पड़ोसी जिलों की टीमों के मध्य होगा। फाइनल में गोयल मोटर्स सोलन पैंथर्स और गोयल मोटर्स सिरमौर रॉयल्ज की टीमें आमने सामने होगी। 5 दिवसीय दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। फाइनल मुकाबला दोपहर बाद खेला जाएगा। इससे पूर्व शनिवार को सेमीफाइनल के दो मुकाबले खेलें गए। दिव्य हिमाचल फुटबॉल लीग के पहले सेमीफाइनल में  ग्रीन हिल्ज इंजीनियरिंग कालेज के चेयरमैन कृपाल सिंह पसरीचा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं दूसरे मुकाबले में कौटिल्य हमीरपुर हीरोज टीम की ऑनर शिवानी त्रेहन शर्मा  मुख्य अतिथि रहीं। दोनों सेमीफाइनल मैचों में पीएनबी के चीफ मैनेजर किशोरी बाबू, माइक्रो मैक्स शिमला रीजन के डीलर नरेंद्र कुमार और सोलन होम्योपैथी कालेज के विशाल शर्मा व पवन त्रिवेदी, सुनील शर्मा व पीजी कालेज सोलन की प्रोफेसर स्नेह मेहता विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। गौर रहे कि बीते बुधवार को ‘दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप’ द्वारा आयोजित फुटबॉल लीग सीजन दो का सोलन में भव्य शुभारंभ हुआ। इसमें पूरे प्रदेश से सात टीमों ने भाग लिया।  लीग के दौरान कुल 9 मुकाबले खेले गए। इसके बाद चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि सभी टीमों ने जीत के लिए कड़ा संघर्ष किया, लेकिन आखिर सोलन एवं सिरमौर की टीम ने बाजी मारी।

प्रतियोगिता में इन टीमों ने लिया भाग

‘दिव्य हिमाचल’ फुटबॉल लीग में गोयल मोटर्स सोलन पैंथर्स, गोयल मोटर्स सिरमौर रॉयल्स, गोयल मोटर्स शिमला टाइगर्स, एसी सोहन कुल्लू सिटी, चंद्रमोहन मंडी मास्टर्स, गोयल मोटर्स किन्नौर फाल्कन और कौटिल्य हमीरपुर हीरोज ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।

एक्सट्रा टाइम में हुआ पहले सेमीफाइनल का फैसला

पहला मुकाबला चंद्रमोहन मंडी मास्टर्स व गोयल मोटर्स सिरमौर रॉयल्स के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर सकी। इसके बाद मैच कमीश्नर श्याम सुंदर एवं रेफरी के द्वारा दोनों टीमों को 10-10 मिनट का समय दिया गया। इस अतिरिक्त समय का फायदा उठाते हुए सिरमौर रॉयल्ज की टीम के अनुज ने प्लेंटी कॉर्नर की मद्द से गोल दाग दिया। हालांकि पूरे मैच के दौरान सिरमौर की टीम मंडी पर हावी रही। मैच के दौरान सांसे अटकने वाले कई ऐसे मूव भी बने, लेकिन सिरमौर रॉयल्ज की टीम उसे गोल में तबदील नहीं कर सकी।

लीड को जीत में नहीं बदल सके कौटिल्य हमीरपुर हीरोज

इसके बाद दिन का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गोयल मोटर्स सोलन पैंथर्स और कौटिल्य हमीरपुर हीरोज के मध्य खेला गया। इस मैच के पहले हॉफ में हमीरपुर की टीम ने  ऑन गोल कर 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद दूसरे हॉफ में गोयल मोर्ट्स सोलन पैंथर्स की टीम के साहिल ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए एक के बाद एक तीन गोल कर टीम को अजय बढ़त दिला दी। साहिल ने खेल के 60वें, 75वें व 81वें मिनट में गोल की हैट्रिक लगा कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। इस तरह गोयल मोटर्स सोलन पैंथर्स ने कौटिल्य हमीरपुर हीरोज को 3-1 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बना ली।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App