हिम अकादमी में ‘मैं कभी बतलाता नहीं मां’

By: Nov 25th, 2018 12:05 am

बैंड दो के वार्षिक समारोह के दौरान छात्रों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम, 120 होनहारों को सम्मान

हमीरपुर—हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर में ’बैंड-दो’ का वार्षिक समारोह मनाया गया। ‘कलर्ज ऑफ॒ इंडिया-थीम पर मनाए गए इस वार्षिक समारोह में ‘मेजर सुप्रिया वर्मा व मेजर अमन सिंह आर्मी मेडल हमीरपुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। छात्रों ने अभिभावकों का दर्शकदीर्घा में पहुंचने पर वाद्य-यंत्रों की मधुर धुनों व तिलक लगाकर स्वागत किया। विद्यालय प्राचार्या विनीता गुप्ता ने स्वागत भाषण पढ़ा। मंत्रोच्चारण के साथ मुख्यातिथि, विद्यालय निदेशक ई. पंकज लखनपाल, प्राचार्या विकासनगर नैना लखनपाल, प्राचार्या हीरानगर विनीता गुप्ता व ई. अरविंद लखनपाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्रा रश्मि ने मुख्यातिथि के जीवन पर प्रकाश डाला। छात्राओं स्मृति श्रीया, प्रियांशी व आंचल फिस्टा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। विद्यालय निदेशक प्राचार्या विकासनगर व प्राचार्या हीरानगर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। लक्की डिप-एक की विजेता मीना शर्मा को हैप्स निदेशक ने इनाम देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि,॒ विद्यालय निदेशक प्राचार्या विकास नगर व प्रधानाचार्या हीरानगर ने बैंड-दो के लगभग 120 छात्रों को अलग-अलग क्रियाकलापों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। लक्की डिप-दो की विजेता पूनम को मुख्यातिथि ने इनाम देकर सम्मानित किया। लक्की डिप-तीन के विजेता संजय सकलानी को मेजर अमन सिंह ने इनाम देकर सम्मानित किया। लक्की डिप-चार की विजेता संगीता को सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर कांता लखनपाल ने इनाम देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैडम मीना ठाकुर द्वारा तैयार करवाई गई वंदना में कक्षा दूसरी बी के छात्रों अंशी, वंशिका, नमिशा, आदित्य, अंकित, निकुंज, अशीष, विवान, अकांक्षी, अलीशा, दक्ष, यशवीर, अभिनंदन, निताशा, अनमोल, कामेश, दिव्यांशी व प्रियांशी ने नृत्य किया। मैडम स्वाती ठाकुर व मैडम रेखा ठाकुर द्वारा तैयार करवाए गए गाने ‘मैं कभी बतलाता नहीं मां’ पर दूसरी कक्षा के लड़कों प्रणय, कार्तिक, अभिमन्यु, तनिष्क, दिव्यांश, निकुंज, केशव, आरव, ओमाल, ईशांत, दिव्यांश व पार्थ ने अभिनय किया। मैडम प्रेमलता व सोनल पंडित द्वारा तैयार करवाए गए गाने ‘सवेरे-सवेरे’ पर पहली-ए के छात्रों मोहित, अतिन, युक्ति, अराध्य, जयश, नक्ष, ईशान्वी, निवेदय, आकर्ष, मन्नत, अन्वी, सोहेल, अर्णव, आवेश, विहान, आस्था, सूजल, अदित्या, दीक्षिता, अर्पिता, रिदित, अग्रिमा व ऋषभ ने नृत्य किया। मैडम प्रेमलता द्वारा तैयार करवाई गई नाटी व लघुनाटिका पर युक्ति, अराध्या, ईशानवी, निवेदया, मन्नत, अन्वी, आस्था, सुजल, दीक्षिता, अर्पिता, अग्रिमा, विवान, अनमोल, सक्षम, विराट, शौर्य, अंश, शौर्य व अग्रिम ने नृत्य किया। मैडम ईशा कपिल व पूनम द्वारा तैयार करवाए गए वैस्टर्न डांस एवं भांगड़े में पहली-बी के छात्रों आरोही, अभय, प्रताप, तेन्जिन, अकुल, नक्ष, तेजस, अनिरुद्ध, अभिलाषा, नमी, अर्पित, अर्णव, आरुष, रूद्राक्ष, अर्षिता, अंजलि, अभिमन्यु, यशव, नमन, शशांक, हर्षिता, अनीषा, मिहिमा, स्पर्शिता, अग्रिमा, शान्वी, आरव, खनक व अथर्व ने नृत्य किया। मैडम रेणू, आशीष शर्मा व सुनील ठाकुर द्वारा तैयार करवाए गए डंबल शो में पहली व दूसरी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।

अध्यापिकों कविता, अभिनाश व पूजा शर्मा द्वारा तैयार करवाए गए गाने टांय-टांय फिस  व घूमर राजस्थानी फोक नृत्य पर दूसरी ए के छात्रों पार्थ, अरित, आयना, आदर्श, प्रतीक, परीना, आभव, उदय, रूद्राशं, ऋद्धिमा, उर्वा, सेहर, अर्णिमा, परीन, शान्वी, कृतज्ञ, सृष्टि, सेजल, सनीति, नव्या, अभय, आदर्श, शान्या, श्रेया, मन्नत, रूद्रा, दिव्यांश, कृतिका व अराध्या ने नृत्य किया।  मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में कहा  कि विद्यालय मंे चल रहा सेवा कार्यक्रम अपने आप में एक सराहनीय कदम है। इसकी हम सभी को भी वर्तमान में आवश्यकता है। मॉस्को रशिया से आए विदेशी मेहमान डा. एंजी विलोंग ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। विद्यालय चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, वाइस चेयरमैन चंद्रप्रभा लखनपाल, अकादमिक प्राचार्या डा. हिमांशु शर्मा व प्राचार्या हैप्स ने विशेष अतिथि को टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इवेंट मैनेजर चंद्र किरन, संगीत अध्यापिका रेखा ठाकुर व शिप्रा वालिया सांस्कृतिक कार्यक्रम की समन्वयिका रहीं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App