होटलों में फिर बहाल होंगे बिजली-पानी

By: Nov 20th, 2018 12:03 am

धर्मशाला  —पर्यटक नगरी मकलोडगंज और धर्मशाला के होटल कारोबारियों के लिए राहत भरी खबर है। हाई कोर्ट ने होटलों का बिजली-पानी बहाल करने के निर्देश दिए हैं। बिजली व पानी की सुविधा मिलने के बाद अब कारोबारियों की खराब हो रही करोड़ों की संपत्ति बच  सकती है। इस फैसले से पर्यटक नगरी में करीब 135 होटलों को राहत मिली है। बता दें कि नियमों को दरकिनार कर बनाए गए अधिकतर होटलों की बिजली-पानी कट गई थी। इससे उनका कारोबार ही चौपट नहीं हुआ, बल्कि वे भवन भी खंडहर बनने लगे थे। सोमवार का दिन उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब सरकार पर निर्भर करता है कि वह धर्मशाला के इन कारोबारियों को किस तरह की राहत प्रदान करती है। कोर्ट का निर्णय आने के बाद धर्मशाला और मकलोडगंज में खुशी का माहौल है। होटल एसोसिएशन व अन्य कारोबारियों का कहना है कि वह कई दिनों से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे थे। नियमों को पूरा न करने वाले करीब 168 होटलों का बिजली व पानी कट गया था, जिनमें करीब 33 कारोबारी ही ऐसे थे, जिन्होंने नियमों को पूरा कर अपने होटलों का बिजली व पानी बहाल कर उन्हें फिर से शुरू करवा लिया था। अन्य सभी होटल बिना-बिजली पानी के बैठे थे। हालांकि इन सभी को वास्तव में राहत तभी मिल पाएगी, जब वे नियमों को पूरा करेंगे। पिछले दिनों एनजीटी के भी सख्त निर्देश आए हैं, ऐसे में पर्यटक नगरी में नए भवन निर्माण व पिछले कुछ वर्षों में हुए निर्माण को नियमों के तहत ही रखना पड़ेगा।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App