1.50 करोड़  से चकाचक होंगी नाहन शहर की सड़कें

By: Nov 23rd, 2018 12:10 am

नाहन—नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग और राष्टीय उच्च मार्ग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नाहन शहर की विभिन्न सड़कों की मरम्मत एवं सुधार का कार्य शुरू कर दिया है। शहर की विभिन्न सड़कों की मरम्मत, मैटलिंग-टारिंग एवं इंटरलॉक टाइलों के कार्य पर 1.50 करोड़ रुपए से अधिक की राशि व्यय की जा रही है। भारी बरसात के कारण शहर की कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी जिनकी मरम्मत कर उन्हें ठीक किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि भारी वर्षा के कारण शहर की सड़कें खराब हो गई थी और लोगों को असुविधा हो रही थी, परंतु अब सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ मार्गों पर इंटर लॉकिंग टाइल्ज भी लगाई जा रही है, ताकि सड़क की बार-बार खराब होने की समस्या से निजात मिल सके। डा. बिंदल ने बताया कि नगर परिषद द्वारा नया बाजार के फेडरेशन चौक से कालीस्थान मंदिर, बार मेमोरियल से एसएफडीए और दिल्ली गेट से गुरुद्वारा तक इंटरलॉक टाइलें लगाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा गुन्नूघाट चौक से मेडिकल कालेज अस्पताल बाया एक्साइज आफिस तक, एक्साइज आफिस से विटराग मोटर तक तथा शमशेर राजकीय उच्च विद्यालय से पुराने डिग्री कालेज तक इंटर लॉकिंग टाइलों को लगाने का कार्य आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र से लेकर जिला कोर्ट तक, महलात घाटी से चौगान तक, तेली मोहल्ला से आरपी गेट तक तथा गुन्नूघाट चौक से लेकर अस्पताल बाया कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तक भी पैच कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा रानीताल मुख्य गेट स कैंट स्कूल तक तथा रानीताल के मुख्य गेट से नगर परिषद कार्यालय तक इंटर लॉकिंग टाईल्ज लगाने का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा। डा. बिंदल ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग द्वारा कांशीवाला दोसड़का से बनोग तक उच्च मार्ग पर पैचवर्क का कार्य पूरा कर लिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डा. बिंदल ने सड़कों की मरम्मत एवं मैटलिंग तथा इंटर लॉकिंग टाईल्ज के कार्य के दौरान आमजन से सहयोग की अपील की है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App