11 दिसंबर तक करें आवेदन

By: Nov 21st, 2018 12:05 am

ऊना—जिला के विभिन्न विकासखंडों में उचित मूल्यों की आठ दुकानें खुलना स्वीकृत हुई हैं। इच्छुक आवेदनकर्ता 11 दिसंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकता है। यह जानकारी जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राजीव शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला ऊना के विकास खंड हरोली की ग्राम पंचायत हरोली, भदौड़ी, भदसाली व रोड़ा, विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत देहलां लोअर व देहलां अपर, विकास खंड गग्रेट की ग्राम पंचायत बढे़डा राजपूतां तथा विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत अंब टिल्ला में उचित मूल्य की दुकान खोली जानी प्रस्तावित हुई है। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकान चलाने के इच्छुक प्रार्थियों जैसे एकल नारी, विधवा, जिसके बच्चे उस पर आश्रित हो, महिला मंडल महिलाओं की सरकारी सभाएं अन्य महिला समूह, अपंग, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार, जिनके परिवार से कोई स्थायी नौकरी में कार्यरत न हों ग्राम पंचायत सहकारी सभाएं आदि से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित21 नवंबर से लेकर 11 दिंसबर 2018 तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जिसमें न्यूनतम योग्यता दसवीं पास या उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, अपंगता, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, बीपीएल आदि सभी प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां, उचित मूल्य की दुकान चलाने हेतु स्थान, दुकान की उपलब्धता, दुकान का नक्शा, संबंधी दस्तावेज़ों साथ सलंग्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना के कार्यालय या विभागीय वेबसाइट http://admis.hp.nic.in/ehimpurti/ / से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धरित तिथि के पश्चात और अधूरे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App