22 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 6 Pro

By: Nov 15th, 2018 2:56 pm

Redmi Note 6 Pro

भारत में Xiaomi के Redmi Note सीरीज स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हैं. चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी 22 नवंबर को भारत में Redmi Note 6 Pro लॉन्च करेगी. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं. इवेंट दिल्ली-एनसीआर में होगा. इन्वाइट में The New Note Rise लिखा है. ट्वीटर पर कंपनी कन्फर्म कर दिया है कि यह Redmi Note 6 Pro ही होगा.Redmi Note 6 Pro को थाइलैंड में लॉन्च किया गया था. तब इसकी कीमत  6990 THB (लगभग 15,700 रुपये) रखी गई.इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है और माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है और इसमें 509 जीपीयू दिया गया है. फोटॉग्रफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरे सेटअप दिया गया है. इनमें से एक 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है जो डुअल पिक्सल है. सेल्फी ब्यूटिफिकेशन के लिए इसमें AI फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करके इसे 2 दिन तक चलाया जा सकता है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App