25 हजार प्रवासी परिंदों से पौंग झील गुलजार।

By: Nov 14th, 2018 1:39 pm

नगरोटा सूरियां— मीलों फैला पौंग बांध और हजारों पक्षियों का कलरव सुनने और देखने में कुदरत के किसी नजारे से कम नहीं है। जी हां ! हम बात कर रहे जिला कांगड़ा स्थित पौंग झील की , जहां इन दिनों प्रवासी पक्षियों ने यहां डेरा डाला हुआ। अब तक 48 प्रजातियों के करीब 25 हजार पक्षी झील में दस्तक दे चुके हैं, जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, इन प्रवासी परिंदों का आना जारी है। दिसंबर माह तक इनकी संख्या का आंकड़ा एक लाख से ऊपर होने के आसार हैं । सुबह और शाम झील किनारे इन पक्षियों की चहचहाट से ऐसे लगता है कि झील में कई तरह की तरंगे उठ रही हैं । नीले आसमान में उड़ान भरते ये मेहमान पक्षी सबके आर्कषण का केंद्र बने हुए हं। इन परिंदों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग भी पहुंच रहे हैं। बता दें कि वर्ष 2017 में 117 प्रजातियों के एक लाख दस हजार प्रवासी पहुंचे थेे।
राम स्वरूप शर्मा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App