75 पशु पालकों को बांटी फ्री मेडिकल किटें

By: Nov 28th, 2018 12:11 am

 सिहुंता—पशुपालन विभाग चंबा की ओर से मंगलवार को ग्राम पंचायत गरनोटा में पशुपालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हलके के विधायक विक्रम जरयाल ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके विधिवत तरीके से शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. नंद किशोर ने सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। पशु चिकित्साधिकारी समोट डा. रिचा ठाकुर ने पशुपालन और पशु चिकित्साधिकारी सिहंुता डा. साक्षी चौहान ने संतुलित आहार व प्रजनन संबंधी जानकारी पशुपालकों को दी। विधायक विक्रम जरयाल ने अपने संबोधन में पशुपालकों को सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होंने साथ ही शिविर में पशुपालकों को महत्त्वपूर्ण जानकारियां देने के लिए पशु चिकित्साधिकारियों का आभार भी प्रकट किया। शिविर के दौरान विधायक ने गरनोटा, कामला व रजैईं के 75 पशुपालकों को निःशुल्क मेडिकल किटें भी वितरित की। इससे पहले पशु चिकित्साधिकारी डा. नंद किशोर की अगवाई में डा. रिचा ठाकुर व डा. साक्षी चौहान ने विधायक का शिविर में पधारने पर स्वागत किया। उन्हांेने विधायक को शॉल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार सिहंुता देवेंद्र कुमार, रेंज आफिसर मनोज शर्मा, खाघ निरीक्षक चुवाडी बलदेव बलौरिया, भटियात भाजपा मंडलाध्यक्ष चुनी लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजलाल शर्मा, प्यारे लाल डोगरा,  वीना शर्मा, सिहंुता दिनेश कुमार,  अनिशा देवी, मोतला की रक्षा देवी, बिन्ना की दर्शना देवी व  शंकुतला देवी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App