अगले हफ्ते खुल जाएगा नॉलेज पार्टनर का टेंडर

By: Dec 31st, 2018 12:15 am

शिमला – इन्वेस्टर मीट के सफल आयोजन के लिए  उद्योग विभाग की नॉलेज पार्टनर की तलाश अगले सप्ताह पूरी हो जाएगी। जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह इसके लिए आमंत्रित किए गए टेंडर खुल जाएंगे जिसके साथ सरकार की तलाश भी पूरी हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार सरकार के साथ नॉलेज पार्टनर बनने को कई कंसल्टेंट एजेंसियों ने रूझान दिखाया है, जिनमें से किसी एक को फाइनल किया जाएगा। अगले महीने 19 जनवरी को कैबिनेट की विशेष बैठक इसी मकसद से की जा रही है, जिसमें इन्वेस्टर मीट पर चर्चा होगी। सरकार को इसके लिए कंसल्टेंट की भी जरूरत है, लिहाजा उद्योग विभाग ने नॉलेज पार्टनर एजेंसी ढूंढने का काम शुरू कर दिया है। यह नॉलेज पार्टनर उद्योग विभाग को बताएगा कि वह किस तरह से इन्वेस्टर मीट का आयोजन करे। इसके लिए क्या कुछ किया जाना चाहिए और निवेशक निवेश के लिए क्या चाहते हैं। हिमाचल में किस तरह का माहौल और नियम कायदे अधिक निवेश को आकर्षित कर सकते हैं, इस पर नॉलेज पार्टनर अपनी राय देगा। इससे पहले उद्योगपतियों के साथ चर्चा और उनको यहां इन्वेस्टर मीट में लाने के लिए कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के साथ भी समझौता किया जा चुका है। इस समझौते के बाद सीआईआई के साथ मिलकर प्रदेश के अधिकारी दिल्ली, आंध्र्रा व तेलंगाना भी जा चुके हैं। जल्दी ही प्रदेश में व दूसरे राज्यों में मिनी कनक्लेव का आयोजन किया जाना है, वहीं निवेशकों के साथ राउंड टेबल कान्फ्रेंस भी होगी। इन सभी के आयोजन में नॉलेज पार्टनर अपना सहयोग देगा। बताया जाता है कि ऐसी कंसल्टेंट एजेंसियां हैं, जिनका सहयोग दूसरे राज्यों ने भी लिया है। आंध्रा प्रदेश व तेलंगाना को इस क्षेत्र में मॉडल माना जा रहा है जहां पर पिछले एक साल में बड़ा निवेश हुआ है।

85 हजार करोड़ निवेश का लक्ष्य

राज्य में 85 हजार करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इस निवेश को पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत की जा रही है और सरकारी मशीनरी पूरी तरह से इस काम में जुटी है। उद्योग विभाग की विशेष टीम ने अपना ड्राफ्ट लगभग तैयार भी कर दिया है। कैबिनेट में दूसरे विभाग भी अपनी प्रेजेंटेशन देंगे जिसके बाद साफ होगा कि सरकार की अगली रणनीति क्या रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App