अब नई लिफ्ट से करें अप-डाउन

By: Dec 7th, 2018 12:10 am

एक समय में 26 यात्रियों को ढोने में सक्षम, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज करेंगे उद्घाटन

शिमला  —शिमला में शुक्रवार को नई लिफ्ट जनता के सुपुर्द कर दी जाएगी। पिछले हफ्ते उद्घाटन टलने के बाद नई लिफ्ट को पूरी तरह अब तैयार कर दिया गया है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करने वाले हैं। शिमला कार्ट रोड से पुरानी लिफ्ट तक बनने वाली नई लिफ्ट बनकर तैयार हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक यह लिफ्ट पुरानी लिफ्ट के ठीक साथ बनाई गई है और दो भागों में बंटी है। दोनों लिफ्टों के पहले भाग से दूसरे भाग तक जाने के लिए बनाए गए रास्ते को चौड़ा कर दिया गया गया है। नई लिफ्ट की क्षमता एक बार में 26 यात्रियों को कार्ट रोड से माल रोड पहुंचाने की होने वाली है, जबकि मौजूदा लिफ्ट के दो केबिनस को अभी एक बार में 16 लोग ही इस्तेमाल कर पाते हैं। पुरानी लिफ्ट के मुकाबले नई लिफ्ट की क्षमता ही नहीं बल्कि स्पीड भी दोगुनी होगी। गौर हो कि पिछले सप्ताह तीन मुख्य उद्घाटन किए जाने थे, लेकिन इसमें राजधानी में नई लिफ्ट का उद्घाटन लटक गया था। बताया जा रहा है कि नई लिफ्ट में कुछ उपकरण लगाए जाने थे, लेकिन वे तय समय पर नहीं लग पाए, जिसके कारण शिमला मंे नई लिफ्ट बीते गुरुवार को शुरू ही नहीं हो पाई। हालांकि नई लिफ्ट के उद्घाटन को लेकर संबंधित प्रशासन द्वारा तमाम तैयारियां कर दी गई थीं, जिसमें फूल मालाओं के साथ नई लिफ्ट को सजाया गया था। लेकिन नई लिफ्ट शुरू ही नहीं हो पाई। उधर, जानकारी के मुताबिक पुरानी लिफ्ट के चलने से पर्यटकों ने जरूर राहत की सांस ली है।

दस रुपए होगा किराया

बताया जा रहा है कि पुरानी लिफ्ट की तर्ज पर नई लिफ्ट का किराया भी फिलहाल दस रुपए ही तय किया जा रहा है। इसमंे काफी हाईटेक और भारी उपकरण और बड़े स्टील के चैंबर लगाए गए हैं। गौर हो कि पुुरानी लिफ्ट का हर रोज चार से छह हजार लोग इस्तेमाल करते हैं। टूरिस्ट सीजन के दौरान यह आंकड़ा कई बार 6 हजार तक बढ़ भी जाता है। इसमें प्रति व्यक्ति दस रुपए किराया वसूला जाता है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को किराए में कुछ राहत दी जाती है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App