अमृतसर में करोड़ों की हेरोइन पकड़ी

By: Dec 14th, 2018 12:01 am

काउंटर इंटेलिजेंस ने पिस्तौल-पाकिस्तानी सिम सहित दो युवक धरे

अमृतसर -पंजाब के अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो 230 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत आंकी गई है। आरोपियों को जब नाके पर रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। पाकिस्तानी तस्कर हारुन मसीह के साथ संबंध रखने वाले दोनों तस्कर भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे भारतीय गांव राजा ताल के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने एक मोटर साइकिल, नौ एमएम पिस्तौल के साथ एक पाकिस्तानी सिम और फोन भी बरामद किया गया है। तस्करों की पहचान बेअंत सिंह व मनजिंदर सिंह के तौर पर हुई है। एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस अमर जीत सिंह बाजवा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर सीमा पार से आने वाली हेरोइन की खेप को किसी जगह डिलीवर करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम गुरुद्वारा सतलानी साहिब एरिया में भेजी गई। पुलिस टीम ने गुरुद्वारा के नजदीक नाका लगाया था। एक मोटर साइकिल पर दो नौजवान नाका के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोका। इस दौरान बाइक के पीछे बैठे युवक बेअंत सिंह ने पिस्तौल निकाल कर पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक-एक किलो हेरोइन के चार पैकेट के साथ एक छोटा पैकेट 230 ग्राम का मिला। एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस अमर जीत सिंह बाजवा ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह तस्कर कब से इस धंधे में शामिल हैं व अब तक कितनी खेप डिलीवर कर चुके हैं। दोनों युवक पहली बार गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App