अरब और इस्लामिक देशों के साथ संबंध बेहतर: नेतन्याहू

By: Dec 13th, 2018 10:40 am

अरब और इस्लामिक देशों के साथ संबंध बेहतर: नेतन्याहू

येरूशलम – इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का मानना है कि अरब और दुनिया के कई इस्लामिक देशों के साथ इजरायल के संबंध पहले से बेहतर हुए हैं। श्री नेतन्याहू ने बुधवार को यहां विदेशी पत्रकारों के सम्मान में दिए गए भोज के अवसर पर यह बात कही। इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, “अब अधिक देश इजरायल की महत्ता को स्वीकार करने के अलावा हमारे साथ संबंधों को महत्वपूर्ण मानते हैं।” उल्लेखनीय है कि कई दशकों तक इजरायल और चाड के बीच कूटनीतिक संबंधाें के खराब होने के बाद श्री नेतन्याहू ने नवंबर में चाड के राष्ट्रपति इदरिस देबी से येरूशलम में मुलाकात की थी। कुछ सप्ताह पहले उन्होंने ओमान का दौरा भी किया था। श्री नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की स्वीकार्यता को लेकर विश्व समुदाय के दृष्टिकोण में बदलाव आया है। उन्होंने कहा, “ इजरायल आतंकवाद, ईरानी आक्रामकता, इस्लामिक स्टेट और कई अन्य गंभीर खतरों से दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहा है।” इजरायल ने करीब 40 आतंकवादी हमलों को विफल करने में कई विदेशी खुफिया एजेंसियों की मदद की है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App