अरसे बाद खिली धूप…लोगों ने ली राहत की सांस

By: Dec 15th, 2018 12:05 am

चंबा —पिछले करीब एक सप्ताह से पहाड़ों पर बर्फबारी  एवं मैदानों मंे बादलांे के बीच हो रही हल्की बारिश के बाद शुक्रवार को खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली है। माध्यम पहाड़ी क्षेत्रों तक हुई बर्फबारी के बाद बंद हुए पहाड़ी जिला चंबा के सड़क मार्गों में इक्का-दुक्का मार्ग को छोड़ सभी मार्ग शुक्रवार को बहाल हो गए हैं, इसके साथ ही बारिश एंव बर्फबारी की बजह से जिन रूटों पर गाडि़यांें नहीं दौड़ पा रही थी उन रूटों पर भी गाडि़यों की आवाजाही शुरू हो गई है। भरमौर के अलावा चंबा कांगड़ा चुवाड़ी वाया जोत सड़क  मार्ग सहित जिला के दुर्गम क्षत्रांे में बर्फबारी में बाधित हुए सड़क मार्गों को शुक्रवार शाम तक बहानों की आवाजाही के लिए लगभग खोल दिया गया है।अब इन बर्फीले मार्गों पर दिन के समय गाड़ी ले जाना रिस्की होगा वहीं दिन के समय आसानी ने  इन मार्गों पर गाडि़यों गुजर सकेंगे। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्र पांगी में धूप खिलने के बाद  पिछले एक सप्ताह से घरांे में कैद लोगों ने भी राहत की सांल ली है, लेकिन कबायली क्षेत्रों मंे अभी भी दिक्कतें बरकरार हैं। यातायात के साथ संचार सुविधाएं अभी भी बाधित हैं। इसके साथ ही कई गांव मंे अंधेरा छाया हुआ है। उधर मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी जिला चंबा सहित इसके पास लगते सभी क्षेत्रों मंे अगले  चार दिनों तक मौसम पुरी तरह से साफ रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App