आंध्र प्रदेश-तेलंगाना में शीत लहर जारी, 38 की मौत

By: Dec 20th, 2018 7:52 pm

हैदराबाद-आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जारी शीत लहर से मरने वालों की संख्या 38 हो गई है जिनमें  तेलंगाना के 18 और आंध्र प्रदेश के 20 लोग शामिल हैं।  हैदराबाद में बुधवार रात को 37 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे की चारकोल के धुएं से घुटन के कारण मौत हो गई। उन्होंने गर्माहट के लिए आग सुलगायी थी। मृतकों की पहचान गोदावरी जिले के पीतापुरम की बुचिवेनी और उसके 20 वर्षीय बेटे पद्मराजू के रूप में हुई है।  डांडेपल्ली के गुडिरेवु गांव की रहने वाली 70 वर्षीय बंडारी भुदेवा की ठंड लगने के कारण तेलंगाना के अदिलाबाद में मौत हो गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि तेलंगाना के अदिलाबाद में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा जबकि आंध्र प्रदेश के अरोग्यवरम में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, रायलसीमा में अगले दो दिन तक जबकि तेलंगाना में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। जिला प्रशासन ने अदिलाबाद एवं कुमराम भीम असिफाबाद जिले में सर्द मौसम के मद्देनजर निजी विद्यालय प्रबंधन को स्कूलों के समय मेें बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशानुसार, बुधवार से 22 दिसंबर तक विद्यालय सुबह 10:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक चलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App