आज कोर्ट में केदारनाथ की सुनवाई

By: Dec 8th, 2018 12:02 am

बालीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। काफी समय से इस फिल्म को लेकर विवाद सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। इसी सिलसिले में मामले पर कोर्ट गुरुवार यानी की फिल्म रिलीज होने से एक दिन पहले सुनवाई करेगा। दरसल, याचिकाकर्ता की मांग है कि सेंसर बोर्ड फिर से फिल्म के प्रमाण की समीक्षा करे क्योंकि धार्मिक स्थल पर प्रेम कहानी का फिल्मांकन धर्म विशेष की धार्मिक भावना को आहत कर सकता है। याचिका वकील रमेशचंद्र मिश्रा और वकील त्रिपाठी ने दायर की है। इस फिल्म का नाम, लव जिहाद और किसिंग सीन पर काफी बवाल हो चुका है, जिसके कारण ये फिल्म कोर्ट तक पहुंच गई है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दी है। फिल्म के दो सीन कट करने के बाद सेंसर बोर्ड ने इसे यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म के कौन से दो सीन काटे गए हैं इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं है। फिल्म केदारनाथ का केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों से लेकर राजनीतिक दलों ने विरोध किया है। फिल्म के विरोध में उतरे लोगों ने फिल्म के हीरो और हीरोइन के बीच दर्शाए गए इंटीमेट दृश्यों को धार्मिक आस्था से छेड़छाड़ बताते हुए आपत्तिजनक करार दिया। फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर हैं।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App