आज 44948 देंगे सब इंस्पेक्टर की परीक्षा

By: Dec 2nd, 2018 12:01 am

अंबाला -अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दो दिसंबर को 92 परीक्षा केंद्रों पर हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रातःऔर सायं कालीन सत्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रातःकाल सत्र में पुरुष अभ्यार्थी और सायंकाल सत्र में महिला अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। कैप्टन शक्ति सिंह पंचायत भवन अंबाला शहर में इस परीक्षा के लिए स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्वक, नकल रहित और निष्पक्ष आयोजित करवाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व पारदर्शिता के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों सत्रों में कुल 44948 आवेदक परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः कालीन सत्र में अंबाला शहर, अंबाला छावनी के परीक्षा केंद्रों में 20160 तथा मुलाना व बराड़ा क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों में 5368 आवेदक परीक्षा देंगे। इसी प्रकार सायंकालीन सत्र में केवल अंबाला शहर व छावनी के परीक्षा केंद्रों पर ही  परीक्षा ली जाएगी और इन केंद्रों पर 19420 महिला आवेदक परीक्षा देंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ ही प्रवेश करने की अनुमति होगी और जिस एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं लगी होगी, उस परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ कोई भी अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ  को भी मोबाइल इत्यादि की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App