आपस में तालमेल बिठाकर पुख्ता इंतजाम करें विभाग

By: Dec 26th, 2018 12:02 am

धर्मशाला   —धर्मशाला में 27 दिसंबर  को आयोजित की जाने वाली ‘जन आभार रैली’ की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सभी विभाग प्रभावी समन्वय सुनिश्चित बनाए ताकि जन आभार रैली एक ऐतिहासिक रैली हो।  मुख्यमंत्री ने कहा कि रैली के दिन वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए पर्याप्त एवं उपयुक्त सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वावली प्रदर्शनियां न केवल सूचनाप्रद हो, बल्कि इन्हें एक आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुश्चित किया जाना चाहिए कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को रैली स्थल पर आने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।  बैठक में  मंत्रियों में किशन कपूर,  सरवीण चौधरी,   विपिन सिंह परमार तथा संगठन सचिव पवन राणा, पूर्व सांसद कृपाल परमार, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी,  अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू, उपायुक्त संदीप कुमार तथा विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App