आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक रुख पर रहेगी निवेशकों की नजर

By: Dec 30th, 2018 4:31 pm

बीते सप्ताह तेजी में रहने वाले घरेलू शेयर बाजार की दिशा आगामी सप्ताह आर्थिक आंकड़ों, वाहन बिक्री के आंकड़ाें, भारतीय मुद्रा की स्थिति, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढाव और वैश्विक संकेतों से तय होगी।आलोच्य सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 334.65 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ 36,076.72 अंक और एनएसई का निफ्टी 105.90 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,859.90 अंक पर बंद हुआ।इस दौरान मंझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जबकि छोटी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई का मिडकैप 107.21 अंक की साप्ताहिक बढ़त के साथ 15,360.21 अंक पर पहुंच गया जबकि स्मॉलकैप 27.93 अंक लुढ़ककर 14,605.69 अंक पर बंद हुआ।समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान अमेरिका का आंशिक बंद दुनिया भर के शेयर बाजारों के लिये हड़कंप मचाने वाला रहा लेकिन अमेरिका और चीन के बीच संबंध सुधार के संकेतों से शेयर बाजारों की रौनक लौटी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया कि चीन के साथ व्यापारिक मुद्दे पर बातचीत अच्छी चल रही है, जिससे निवेशकों का भरोसा अगले सप्ताह भी बना रहेगा। हालांकि, घरेलू मुद्दों पर श्री ट्रंप की नीतियां निवेश धारणा को प्रभावित करेंगी।साेमवार को कोर उत्पादन के आंकड़े जारी होने वाले हैं और वाहन निर्माण कंपनियां भी मंगलवार से वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े जारी करना शुरू करेंगी। इसके अलावा निक्केई भी अगले सप्ताह देश के विनिर्माण क्षेत्र और सेवा क्षेत्र के अांकड़े जारी करेगा, जिसका निवेश धारणा पर असर दिखेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर की तुलना में रुपये की स्थिति भी शेयर बाजार पर प्रभाव डालेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App