इनेलो लाएगी एसवाईएल मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव

By: Dec 26th, 2018 12:01 am

चंडीगढ़ -हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी सतुलज-यमुना जोड़ नहर (एसवाईएल) के मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव लाएगी। विधानसभा सत्र 28 दिसंबर को है। यहां जारी बयान में श्री चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार जनता के मुद्दों से भागना चाहती है, इसलिए उसने केवल एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है। उन्होंने कहा कि लेकिन इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) उसमें भी जनहित के हर मुद्दे को विधानसभा के पटल पर रखेगी, जिसके मद्देनजर एसवाईएल पर काम रोको प्रस्ताव लाएगी और कई अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव स्पीकर भेजे जा चुके हैं। नेता विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार हर वर्ग की अनदेखी कर रही है, जिसमें विशेषकर किसानों और युवाओं के मुद्दे हैं। प्रदेश में गन्ने के पिराई शुरू हो चुकी है, जबकि सरकार ने पिछले सत्र का भी भुगतान किसानों को नहीं किया है। यह किसानों के आर्थिक हितों का शोषण है और इनेलो इस मुद्दे पर सरकार पर दबाव बनाने का काम करेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App