इस बार डिपुओं में तीन के बजाय मिलेंगी चार दालें

By: Dec 6th, 2018 12:01 am

शिमला – हिमाचल की जयराम सरकार ने महंगाई के दौर में प्रदेश की जनता को बड़ी राहत प्रदान की है। राज्य के 18 लाख राशनकार्ड धारकों को सरकारी डिपुओं में अब तीन की जगह चार दालें मिलेंगी। इसमें सरकार ने स्लैब सिस्टम भी खत्म कर दिया है, लिहाजा हर राशनकार्ड धारक को अब डिपो में सस्ती दरों पर चार दालें हासिल होंगी। जानकारी के अनुसार सरकार ने अक्तूबर महीने से चार दालें देने का निर्णय लिया है और इसी वजह से राशनकार्ड धारक को पुराना बैकलाग भी दिया जाएगा। यानी लोगों को यदि पिछले दो महीने में चार दालें नहीं मिली हैं तो इस महीने वह राशन के डिपो से पिछला कोटा भी ले सकते हैं। महंगाई के इस दौर में सरकारी राशन के डिपो से सस्ती दालें मिलने से लोगों को राहत मिलेगी। अभी तक सरकार तीन दालें दे रही थीं और इसमें भी स्लैब सिस्टम था। यानी परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर दालें दी जाती थीं। किसी को दो तो किसी को तीन दालें मिलती थीं, लेकिन अब सभी के लिए चार दालें कर दी गई हैं। इतना ही नहीं इन दालों की कीमतें भी सरकार ने घटाई हैं।

राशन की गुणवत्ता पर उठे थे सवाल

पिछले दिनों केंद्रीय सबसिडी के साथ आने वाली कुछ दालों की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे, जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने उन दालों को वापस भेज दिया। विभाग ने दालों की गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाने के लिए कहा है और अब जल्द ही नए सिरे से बेहतर क्वालिटी की दालें यहां पर आनी शुरू हो जाएंगी।

आटा-चावल की क्वालिटी में सुधार

दालों की सप्लाई वापस होने की वजह से यहां

पर लोगों को चार दालें नहीं मिल पाई थीं। अब सप्लाई वापस शुरू हो गई है। इसके साथ ही

विभाग ने आटा व चावल की गुणवत्ता में भी सुधार किया है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App