उत्तराखंड में अनुपूरक बजट पेश

By: Dec 5th, 2018 12:01 am

राज्य में 2018-19 के लिए विभिन्न योजनाओं को मिले 2452 करोड़ 41 लाख रुपए

देहरादून -उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने वर्ष 2018-19 के लिए 2452 करोड़ 41 लाख रुपए का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। श्री पन्त ने सदन के पटल पर बजट प्रस्तुत रखने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि अनुपूरक बजट में राजस्व मद में 1706 करोड़ 25 लाख रुपए था पूंजीगत मद में 746 करोड़ 16 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। सबसे ज्यादा धनराशि कृषि क्षेत्र में दी गई है, जिसमें 365 करोड़ की राशि व्यवस्था की गई है। इस अनुपूरक बजट में वेतन के लिए 261 करोड़ 96 लाख और पेंशन आदि मदों के लिए 228 करोड़ 30 लाख की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया विश्व बैंक सहायातित उत्तराखंड लोक वित्त प्रबंधन सुदृढ़ीकरण परियोजना के अंतर्गत 16 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जबकि विशेष केंद्रीय सहायता के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि मुंबई में उत्तराखंड भवन एवं इंपोरियम के लिए पांच करोड़ का प्रावधान किया गया है। पासपोर्ट सेवा तंत्र सुदृढ़ीकरण के लिए पुलिस विभाग के अंतर्गत पर्याप्त राशि के प्रावधान का दावा किया गया है। उन्होंने कहा तेजाब पीडि़त अथवा दुष्कर्म पीडि़त जैसे गंभीर अपराधों के मामले में गठित पीड़ति सहायता कोष में दो करोड़ रुपये का  प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले में व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को 50 लाख रुपए का बजट प्रावधानित किया गया है। साथ ही पुलिस विभाग के आवासीय और आवासीय भवनों के निर्माण के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपए, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 20 करोड़ रुपए, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रतिपूर्ति मद में 10 करोड़, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत कुल 20.50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

अटल आयुष्मान योजना को 71.80 करोड़

 इसके अलावा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन साइकिल योजना के अंतर्गत 6.21 करोड़, फार्मेसी पोलिटेक्नीक हेतु 1.20 करोड़, विद्यालयों एवं छात्रावास के निर्माण के लिए नाबार्ड पोषित मद के अंतर्गत पांच करोड़ का प्रावधान किया गया है, जबकि नरेंद्रनगर में बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण के लिए 1.62 करोड़ रुपए का अनुपूरक अनुदान किया गया है। कला एवं संस्कृति के अंतर्गत प्रेक्षागृह निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के लिए 71.80 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App