उत्तराखंड में पुल टूटा, दो की मौत

By: Dec 29th, 2018 12:02 am

देहरादून के गढ़ी कैंट में 115 साल पुराना जर्जर सेतु दे गया जख्म, हादसे में तीन लोग भी घायल

देहरादून – उत्तराखंड में देहरादून के गढ़ी कैंट में शुक्रवार सुबह 115 साल पुराने पुल ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के गढ़ी कैंट को बीरपुर कैंट से जोड़ने वाले 115 साल पुराने पुल से शुक्रवार सुबह ईंटों से भरा ट्रक गुजर रहा था। इस दौरान अचानक पुल टूट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैंट कोतवाली निरीक्षक अरुण सैणी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों के नाम बाणगंगा के बीरपुर निवासी धन बहादुर और डाकरा गढ़ी कैंट निवासी प्रेम थापा है। घायलों के नाम शाहरुख, जुल्फान है और तीसरे की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही बचाव एवं राहत दल मौके पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पुल की जगह नए पुल का शिलान्यास किया था। दो दिन में नए पुल का काम शुरू होने वाला था। यह लोहे का पुल कई वर्षों से जर्जर हालत में था और लोहा जंग खा चुका था। बीरपुर निवासी मक्खन सिंह (85) पिछले छह साल से लगातार इस पुल को बंद करने और इसकी जगह नया पुल बनाने की मांग कर रहे थे। मक्खन सिंह स्थानीय प्रशासन, मुख्यमंत्रियों और तो और प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखकर मांग कर चुके थे कि इस पुल की जगह नया पुल बनाया जाए, जिसके बावजूद इसके रखरखाव के लिए आजतक कुछ भी नहीं किया गया, जिसकी कीमत दो लोगों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। पुल टूटने से कैंट सैनिक बहुल क्षेत्र सहित घनघोड़ा, जेतन वाला, संतला देवी मंदिर सहित अन्य कई गांव के लिए वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App