उदयपुर में सरकार के खिलाफ नारे

By: Dec 16th, 2018 12:01 am

लाहुल-स्पीति की अनदेखी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

केलांग – लाहुल-स्पीति के उदयपुर में शनिवार को जमकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। जिला कांग्रेस ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ  और लाहुल-स्पीति की अनदेखी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर  नाराजगी भी जताई। लाहुल-स्पीति कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर की अध्यक्षता में उदयपुर में किए गए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जहां रैली निकाली, वहीं एसडीएम उदयपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञाल्सन ठाकुर ने बताया कि लाहुल-स्पीति में एक माह से टेलीफोन और इंटरनेट सेवा ठप है।  इसके अलावा  फसलों के नुकसान को लेकर भी अभी तक सरकार ने किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया है।   लाहुल-स्पीति में बर्फबारी के बाद लोगों से संपर्क साधने का एक मात्र साधन मोबाइल नेटवर्क ही रहता है, लेकिन घाटी में वह भी ठप   है।  अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन  समाधान नहीं हो सका। लिहाजा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अब आंदोलन का रास्ता अपनाया है। लाहुल-स्पीति कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सहगल ने कहा कि जयराम सरकार लाहुल-स्पीति की लगातार अनदेखी कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों का जहां अब तक दौरा किया है, वहीं लाहुल-स्पीति में किसान-बागबानों के बर्फबारी से हुए फसलों के नुकसान को लेकर सीएम एक बार भी लाहुल नहीं आए हैं।  उन्होंने कहा कि उदयपुर में निकाली गई रैली अभी तो आंदोलन की शुरुआत है। आने वाले समय में जिला भर में रैलियां निकाली जाएंगी। लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि लाहुल-स्पीति के लिए प्रदेश सरकार ने अभी तक हवाई सेवाएं शुरू नहीं करवाई हैं।  रोहतांग दर्रे के बंद होने के बाद लोग लगातार हवाई उड़ानों को उपलब्ध करवाने की मांग सरकार से कर रहे हैं, लेकिन इस ओर भी कोई कदम नहीं उठाया गया है।   इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दलीप बौेद्ध, राजू ठाकुर, ओम कश्यप, राजेश, सुनील सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App