ऊना को 109 करोड़ के गिफ्ट 

By: Dec 7th, 2018 12:10 am

सीएम जयराम ठाकुर ने दी सौगात, पुलिस लाइन झलेड़ा में प्रशासनिक खंड की आधारशिला रखी

ऊना —ऊना विस क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहंुचे सीएम जयराम ठाकुर ने ऊनावासियों को करीब 109 करोड़ की सौगाते दी। सीएम जयराम ठाकुर ने सबसे पहले पुलिस लाइन झलेड़ा में 3.82 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रशासनिक खंड की आधारशिला रखी। इसके बाद पेखुबेला खड्ड पर 1.31 करोड़ रुपए से बने पुल का उद्घाटन किया। रामपुर में 87.94 लाख रुपए की लागत से बनने वाली लोक निर्माण विभाग की मैकेनिकल वर्कशॉप की अधारशिला रखी। ऊना में 29.39 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मिनी सचिवालय भवन की आधारशिला रखी। ऊना में ट्रक यूनियन के पास 2.06 करोड़ की लागत से बनने वाले राज्य सर्तकत्ता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के भवन तथा  लगभग 73 लाख रुपए की लागत से रक्कड़ स्थित राज्य बिजली बोर्ड के फील्ड होस्टल के अतिरिक्त कमरों की आधारशिला रखी। जलग्रां में बहडाला-चताड़ा खड्ड पर 22 करोड़ रुपए से चैनेलाइजेशन कार्य का शुभारंभ किया। ऊना में ही लगभग 48.95 करोड़ से बनने वाले दिव्यांगजनों के नेशनल करियर सर्विस सैंटर के भवन की आधारशिला रखी। इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने राजकीय महाविद्यालय ऊना के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App